Bajaj Platina CNG: Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय बाइक Platina को अब CNG वर्जन में लाने की तैयारी शुरू कर दी है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब मिलेगा एक किफायती विकल्प. इस तकनीक के आने से गांव से लेकर शहर तक बाइक चलाना और भी सस्ता हो जाएगा.

Bajaj Platina CNG: इंजन और परफॉर्मेंस
Platina CNG में 100cc या 110cc का वही पेट्रोल इंजन दिया जाएगा लेकिन इसके साथ ड्यूल फ्यूल सिस्टम जुड़ा होगा. इसमें CNG और पेट्रोल दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर दोनों में से किसी से भी बाइक को चलाया जा सके. माइलेज की बात करें तो CNG पर यह बाइक 100KM से ज्यादा चलने की उम्मीद है.
फीचर्स
Platina CNG में पहले जैसी ही सीटिंग पोजिशन, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलेगा. साथ में यह बाइक एलईडी डीआरएल, कंबी ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर जैसे बेसिक फीचर्स के साथ आ सकती है. सस्ता होने की वजह से इसमें कोई एडवांस टेक नहीं दी जाएगी.
CNG सिलेंडर
बाइक का लुक मौजूदा Platina जैसा ही रखा जाएगा. हालांकि, इसके पीछे की साइड में एक छोटा सा सिलेंडर या टैंक फिट किया जाएगा जिससे इसकी CNG टेक्नोलॉजी काम करेगी. वजन संतुलन को बनाए रखने के लिए फ्रेम में हल्के बदलाव किए जा सकते हैं.
कीमत
Platina CNG की कीमत करीब ₹80,000 से ₹85,000 के बीच रखी जा सकती है. कंपनी इस मॉडल की टेस्टिंग कर रही है और उम्मीद है कि इसे 2026 की शुरुआत या मध्य तक लॉन्च कर दिया जाएगा. यह भारत की पहली CNG बाइक बन सकती है.