Brixton Storr 500: अगर आप 500cc सेगमेंट की नई और पावरफुल मोटरसाइकिल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. विदेशी ब्रांड Brixton ने अपनी नई बाइक Storr 500 को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया है. अब सवाल ये है कि इस बाइक में कितना दमदार इंजन मिलेगा, कौन-कौन से फीचर्स दिए जाएंगे और भारत में यह कब तक लॉन्च होगी. आइए जानते हैं इस नई बाइक से जुड़ी पूरी डिटेल.

पेश हुई Brixton Storr 500
Brixton की ओर से 500cc सेगमेंट में नई मोटरसाइकिल Storr 500 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. यह बाइक डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में प्रीमियम फील देती है और सीधे रॉयल एनफील्ड व ट्रायम्फ जैसी बाइक्स को टक्कर देगी.
also read :- Kia Sonet: ₹7 लाख में स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और 21kmpl माइलेज वाली SUV
कितना दमदार है इंजन
इस मोटरसाइकिल में 486cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 47.6 BHP की पावर और 43Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जिससे स्मूद राइडिंग और हाईवे पर बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है.
कैसे हैं फीचर्स
Brixton Storr 500 को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फॉर्क्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा बाइक में LED DRL, फॉग लैंप, USB पोर्ट, टैंक बैग प्रोविजन और पिरैली टायर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसे और प्रैक्टिकल बनाते हैं.
कब होगी लॉन्च
कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस बाइक को भारतीय बाजार में दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा. उसी समय इसकी कीमत और डिलीवरी से जुड़ी जानकारी भी सामने आएगी.
किनसे होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च के बाद Brixton Storr 500 का सीधा मुकाबला 500cc सेगमेंट की पॉपुलर बाइक्स से होगा. इसमें Royal Enfield, Triumph और Harley Davidson जैसे ब्रांड शामिल हैं.