GST Reforms 2025: Hero Splendor हुई और सस्ती, जानें नई कीमतें और माइलेज डिटेल

GST Reforms 2025 लागू होने के बाद टू-व्हीलर सेगमेंट में भी कीमतों में बड़ी कमी देखने को मिल रही है. इसका सीधा असर भारत की सबसे पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर पर पड़ा है. अब यह बाइक पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है और ग्राहकों को बजट फ्रेंडली विकल्प मिल रहा है. आइए जानते हैं कि Hero Splendor के कौन-से वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है और इसके राइवल्स से तुलना में यह कितनी बेहतर है.

GST Reforms 2025

Hero Splendor XTEC की कीमत

GST कटौती के बाद Hero Super Splendor XTEC के दोनों वेरिएंट सस्ते हो गए हैं. Disc Brake वेरिएंट की नोएडा में एक्स-शोरूम कीमत अब 82,305 रुपये रह गई है. वहीं Drum Brake OBD2B वेरिएंट की कीमत घटकर 78,618 रुपये हो गई है. यानी कुल मिलाकर ग्राहकों को करीब 7 हजार रुपये तक की बचत हो रही है.

इंजन और माइलेज

Hero Splendor Plus में 97.2cc BS6 Phase-2 OBD2B एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह 8.02 PS पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इसकी टॉप स्पीड करीब 87 kmph है. सबसे अहम बात यह है कि यह बाइक 70–80 kmpl का माइलेज देती है, जिसकी वजह से यह अब भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली और फ्यूल-इफिशिएंट कम्यूटर बाइक बनी हुई है.

डिजाइन और फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर प्लस का डिजाइन हमेशा से ही सिंपल और क्लासिक रहा है. नए मॉडल में डुअल-टोन कलर ऑप्शंस और बेहतर ग्राफिक्स मिलते हैं. वहीं Hero Splendor XTEC वेरिएंट को मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला एलसीडी डिस्प्ले, मिस्ड कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

राइवल बाइक्स

भारतीय बाजार में Hero Splendor की सीधी टक्कर Honda Shine और Bajaj Platina से होती है. Splendor का माइलेज 70 kmpl तक है, जबकि Platina 100 का माइलेज 70 से 75 kmpl तक का दावा किया गया है. ऐसे में किफायती कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ हीरो स्प्लेंडर अब और भी मजबूत विकल्प बनकर उभरी है.

also read :- Honda Activa 6G लॉन्च.. 55 kmpl माइलेज और 109.51cc इंजन के साथ धमाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top