iQOO 15 Launch.. iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO 15 को लेकर बड़ा धमाका करने वाला है. कंपनी ने इस फोन का डिजाइन टीज कर दिया है और इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. खास बात ये है कि फोन में ऐसा रियर पैनल और कैमरा डिजाइन मिलेगा जो पहली नजर में ही ध्यान खींच लेगा. टेक प्रेमियों के लिए ये फोन किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा.

iQOO 15 Launch.. का डिजाइन और रियर पैनल
कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए iQOO 15 का डिजाइन दिखाया है. फोन में रियर साइड पर बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड दिया गया है जो RGB लाइट्स से घिरा हुआ है. ये लाइट्स खास मौकों पर जलेंगी जिससे फोन का प्रीमियम लुक और भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा बैक पैनल में कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी होगी जो ग्रे से पिंक ह्यू में बदलती है.
also read :- Amazon Sale.. 10 हजार की बड़ी छुट में Redmi Note 14 Pro Plus पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे!
कैमरा और परफॉर्मेंस
iQOO 15 में अपग्रेडेड 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है. कैमरा आईलैंड मोटा होगा ताकि बेहतर जूम और क्वालिटी मिल सके. फोन में राइट-एंगल मेटल फ्रेम और हिडन RGB लाइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा जिससे इसे फ्लोटिंग स्पेसशिप जैसा लुक मिलेगा.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
हाल ही में V2505A मॉडल नंबर के साथ ये फोन Geekbench पर देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये Android 15 पर चलेगा और इसमें 12GB RAM होगी. टेस्टिंग में इसने 2,360 सिंगल-कोर और 7,285 मल्टी-कोर स्कोर हासिल किए हैं.
लॉन्च डेट
खबरों के अनुसार iQOO 15 अक्टूबर के दूसरे हाफ में चीन में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ Pro या Ultra वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है.