Mercedes Benz Recall In Hindi – लग्जरी कारों की दुनिया में नाम कमाने वाली मर्सिडीज बेंज के कुछ मॉडल्स में चौंकाने वाली खराबी की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इन गाड़ियों के लिए आधिकारिक रिकॉल जारी कर दिया है. अगर आप भी मर्सिडीज चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है क्योंकि इसमें स्टीयरिंग से जुड़ा बड़ा इश्यू सामने आया है.

रिकॉल हुआ जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने तीन मॉडल्स की चार यूनिट्स के लिए 15 सितंबर तक रिकॉल जारी किया है. इसमें GLC, C-Class AMG और GLC AMG शामिल हैं.
क्या मिली खराबी
जानकारी के मुताबिक इन कारों के स्टीयरिंग कपलिंग की बोल्टिंग में समस्या पाई गई है. इस वजह से समय के साथ स्टीयरिंग व्हील और रैक के बीच का कनेक्शन ढीला हो सकता है. इसका सीधा असर कार की स्टीयरिंग क्षमता पर पड़ सकता है और ड्राइविंग के दौरान खतरा बढ़ सकता है.
कब बनी हैं कारें
प्रभावित यूनिट्स में GLC को 19 सितंबर 2022 को बनाया गया था. वहीं C-Class AMG की यूनिट्स 20 सितंबर 2023 को और GLC AMG की यूनिट्स 17 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच बनाई गई हैं.
कंपनी का कदम
मर्सिडीज बेंज ने प्रभावित ग्राहकों को ई-मेल और फोन के जरिए जानकारी देना शुरू कर दिया है. ग्राहकों को अपनी कार नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जाकर चेक करानी होगी. जरूरत पड़ने पर खराब पार्ट को तुरंत बदल दिया जाएगा.
नहीं लगेगा कोई चार्ज
कंपनी ने साफ किया है कि इस रिकॉल के तहत किसी भी ग्राहक से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह काम पूरी तरह फ्री ऑफ कॉस्ट किया जाएगा. अगर आपके पास इन मॉडल्स में से कोई कार है तो जल्द ही कंपनी से संपर्क करें और अपनी गाड़ी को सुरक्षित बनाएं.
also read :- 2025 Kawasaki KLX 230 और KLX 230 R S: अब ऑफ रोडिंग बाइक खरीदने का सुनहरा मौका