Nubia Z80 Ultra: अक्टूबर में आने वाला यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. कंपनी ने इसके दमदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी की झलक दिखाकर यूजर्स का उत्साह और बढ़ा दिया है. सवाल अब यही है कि आखिर इसमें क्या खास होगा जो इसे बाकी फोन से अलग बनाएगा.

लॉन्च डेट
ZTE Mobile Devices के प्रेसिडेंट Ni Fei ने कन्फर्म किया है कि Nubia Z80 Ultra चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च होगा. यह पिछले साल आए Nubia Z70 Ultra का अपग्रेड वर्जन होगा.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इस फोन में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा. यह चिपसेट 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है और दावा किया गया है कि यह पुराने वर्जन से 20% ज्यादा तेज है. इसमें दो प्राइम CPU कोर 4.6GHz और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर रन करेंगे. यही वजह है कि फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा.
डिस्प्ले
Nubia Z80 Ultra में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमें कोई नॉच या पंच-होल नहीं होगा. कंपनी इसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर रही है. डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें 3,000 इंस्टैंटेनियस टच सैंपलिंग का भी फीचर मिलेगा जो इसे बेहद स्मूद बनाता है.
कैमरा
इस फोन में 1/1.55-इंच का बड़ा सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ ‘सेवेन-एलिमेंट लेंस सेटअप’ दिया जाएगा. कंपनी ने इसका कैमरा सैंपल शेयर किया है जिससे पता चलता है कि कम रोशनी में भी यह शानदार फोटो क्लिक करेगा.
पुराना मॉडल और उम्मीदें
पिछले साल लॉन्च हुए Nubia Z70 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिप, 24GB तक RAM और 6,150mAh बैटरी थी जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था. नए Z80 Ultra में इनसे भी ज्यादा पावरफुल फीचर्स मिलने की उम्मीद है. अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं जिसमें दमदार कैमरा, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और लेटेस्ट प्रोसेसर हो, तो Nubia Z80 Ultra आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है.
also read :- Amazon Sale: OnePlus का 7100mAh बैटरी वाला 5G फोन सिर्फ ₹22,999 में – ऑफर मिस मत करें